कार्यक्रम में बताया गया कि सिंदूर न केवल सुहाग की निशानी है, बल्कि यह मंगल ग्रह और हनुमान जी से भी जुड़ा है.'सिंदूर के प्रयोग से सभी संकट दूर हो सकते हैं.' चर्चा के दौरान नौकरी में आ रही बाधाओं, कर्ज मुक्ति और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सिंदूर के विशेष उपायों का उल्लेख किया गया.