खबरों के एक्सप्रेसवे से आगे रुख करते हैं सियासी ढाबे का जहां आज की सबसे दिलचस्प खबर मौजूद है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी है. राज्यों के नेताओं के साथ आलाकमान मंथन कर रहा है. लेकिन समस्या इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर है. जहां अपनी अपनी डफली अपना अपना राग है.
Let us move ahead from the expressway of news to the political dhaba where today's most interesting news is present. Congress is busy making strategy for Lok Sabha elections. The high command is brainstorming with the leaders of the states.