देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्राओं का आयोजन हो रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक शहरों और गांवों में तिरंगे के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. तेलंगाना और बेगूसराय सहित कई स्थानों से तिरंगा यात्राओं की तस्वीरें सामने आई हैं. हर घर तिरंगा अभियान से बच्चे, बूढ़े, आम लोग, खास लोग, वीआईपी और सेलेब्रिटीज बढ़-चढ़कर जुड़ रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया.