कोविड के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य एजेंसियां अलर्ट पर हैं. सर गंगाराम हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट डॉ. मोहसिन वाली ने कोविड के बाद भी सावधान रहने और कोविड नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा, "सावधानी रखिये, सतर्क रहिए...हमें कोविड एप्रोप्रियेट बेहेवियर को नहीं भूलना है, हमको मास्क लगाना है, हमको दो मीटर की दूरी रखनी है" हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड से रिपोर्ट आने के बाद भारत में भी टेस्टिंग बढ़ी है. तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में मामले अधिक हैं.