भारत का रक्षा निर्यात पिछले 10-11 वर्षों में 34 गुना बढ़कर 2024-25 में ₹23,622 करोड़ पर पहुँच गया है, जबकि 2013-14 में यह ₹686 करोड़ था. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है कि भारत अब ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका रॉकेट लॉन्चर जैसे स्वदेशी रक्षा उत्पाद लगभग 80 देशों को निर्यात कर रहा है. भारत का लक्ष्य 2029 तक ₹50,000 करोड़ का निर्यात करना है, जो रक्षा क्षेत्र में आयातक से निर्यातक बनने की ओर एक बदलाव को दिखाता है.