देश के कई हिस्सों में मॉनसूनी बारिश से बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है. महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड और बिहार से लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान तक हालात खराब हैं. नदियां उफान पर हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित मध्य प्रदेश और राजस्थान हैं, जहाँ दमोह, रायसेन, श्योपुर, शिवपुरी, विदिशा जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए.