पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं. फ्लैश फ्लड से हाहाकार मचा है और सैलाब में लोगों की जान फंसी हुई है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान 'मिशन जिंदगी' में दिन-रात जुटे हैं. उत्तराखंड के पांच जिलों में आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, और कहा गया है कि "सजगता और सतर्कता से ही आपदा से बचा जा सकता है।"