भारत के इंजीनियर्स ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज, बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा, "इन पुलों पर चलते हुए मैंने भारत के बुलंद इरादों को, हमारे इंजीनियर, हमारे श्रमिकों के हुनर और हौसले को जीया है." यह पुल, जिसकी ऊंचाई एफिल टॉवर से भी अधिक और कुतुब मीनार से पांच गुना है, कश्मीर को एक नई पहचान देगा और पर्यटन एवं अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा.