WWF Report: क्लाइमेट चेंज के लिहाज से हमारे देश का खानपान धरती पर सबसे बेस्ट है. हम जो कुछ भी खाते हैं, उसका फायदा पृथ्वी को भी होता है. ऐसा दावा है स्विट्जरलैंड बेस्ड वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर यानि WWF की लेटेस्ट लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट का. भारत के खान पान की तारीफ में क्या कहती है रिपोर्ट, जानने के लिए देखिए पूरी स्टोरी.