मानसून इस साल समय से पहले आया लेकिन अब रफ़्तार धीमी पड़ गई है. दक्षिण भारत में अगले 5-7 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर शुरू हो रहा है, आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के अनुसार, "मुख्य रूप से 11, 12 और 13 तारीख को केरला, कोंकण और कर्नाटक में एक्सट्रीमली हेवी रेनफॉल भी हो सकती है" उत्तर भारत में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है, जिसके जल्द सक्रिय होने की उम्मीद है.