पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर कांग्रेस द्वारा उठाए सवालों के बाद राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 1991 के एक समझौते को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने पाकिस्तान से युद्धाभ्यास और सैन्य मूवमेंट की अग्रिम जानकारी साझा करने का करार किया था. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा, "असलियत ये है की ये अग्रीमेंट पीस टाइम के लिए किया गया था," और दावा किया कि विदेश मंत्री ने युद्ध जैसे हालात में पाकिस्तान को जानकारी दी.