भारत में प्री-मॉनसून बारिश से कहीं गर्मी से राहत मिली है तो कहीं जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक के लिए 20 और 21 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया है, जहाँ बेंगलुरु में 12 सेंटीमीटर वर्षा हुई है। केरल, तमिलनाडु, कोंकण, गोवा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अगले सप्ताह तक भारी वर्षा, आंधी और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।