भारत ने बुधवार को मेड इन इंडिया अभ्यास ड्रोन का सफल परीक्षण किया. ये एक हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट है जो मिसाइलों की मारक क्षमता को दुरुस्त करता है. ड्रोन को टारगेट कर मिसाइलों को छोड़ा जाता है जो उसे अपना निशाना बनाते हैं. मतलब ये है कि हीट अभ्यास का इस्तेमाल विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में किया जाता है. ओडिशा के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से डीआरडीओ ने इसका परीक्षण किया है.
India successfully test-fired the Made in India exercise drone on Wednesday. It is a high-speed expandable aerial target that enhances the range of missiles. Missiles are released by targeting the drone, which make it its target.