भारत ने स्वदेशी अत्याधुनिक काउंटर ड्रोन प्रणाली 'भार्गवास्त्र' का सफल परीक्षण कर लिया है, जो अपने पहले ही परीक्षण में पूरी तरह सफल रहा. यह प्रणाली, जिसका 13 मई को ओडिशा के गोपालपुर फायरिंग रेंज में परीक्षण किया गया, झुंड में आने वाले ड्रोनों को भी मार गिराने में सक्षम है और इसे भारत के 'आयरन डोम' की दिशा में एक कदम माना जा रहा है. यह विकास पाकिस्तान और चीन से सीमाओं पर बढ़ते खतरों के बीच भारत की रक्षा क्षमताओं को और मज़बूत करेगा.