22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई से 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इंडिया टुडे ने इस सैन्य कार्रवाई का एक AI और ग्राफिक्स आधारित चित्रण प्रस्तुत किया है, जिसमें रफाल, कामिकाज़ी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा विभिन्न तिथियों पर किए गए प्रहार दिखाए गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर केवल पलटवार नहीं, बल्कि यह संदेश है कि "भारत संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।"