दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम में बदलाव आया है. दिन में गर्मी के बाद शाम को तेज आंधी, बारिश और कुछ स्थानों पर ओले गिरे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून इस वर्ष 24 मई को केरल पहुँच सकता है, जो कि पहले के अनुमान से तीन दिन पहले है. नागरिकों को आंधी-तूफान के समय सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.