देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम अप्रत्याशित बना हुआ है, राजधानी दिल्ली में आज तूफ़ान और हल्की बारिश का अलर्ट है. जिससे गर्मी से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, "दिल्ली में स्क्वॉल एक्टिविटी और बहुत हल्की बारिश से हल्की बारिश की एक्टिविटी हो सकती है," और तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मुंबई और गोवा समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश की संभावना है, गोवा में अगले तीन दिनों के लिए अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी 28 मई तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी है.