पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर चीन के साथ भले ही डिसइंगेजमेंट हो गया है लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट है. थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की मौजूदगी में भारतीय सेना ने लद्दाख में पर्वत प्रहार एक्सरसाइज के जरिए अपनी ऑपरेशनल तैयारियों को परखा. पर्वत प्रहार नाम की ये एक्सरसाइज़ भारतीय सेना की वन स्ट्राइक कोर कर रही है. स्ट्राइक कोर का मतलब है कि अगर कहीं पर भी चीन या पाकिस्तान हरकत करता है तो सबसे पहले ये अंदर घुसके उसका सफ़ाया करेंगे. स्ट्राइक कोर से लेकर माउंटेन स्ट्राइक कोर की लद्दाख वाली पर्वत प्रहार की तैयारी हमारे जवान यहां कर रहे हैं.
There may have been a disengagement with China on the LAC adjoining eastern Ladakh, but the Indian Army is fully alert. In the presence of Army Chief General Manoj Pandey, the Indian Army tested its operational preparedness through the mountain strike exercise in Ladakh.