मिस्र के ऐतिहासिक गीज़ा पिरामिडों पर भारतीय सेना, वायुसेना के जांबाज़ों ने अपना दमखम दिखाया.. दरअसल एक्सरसाइज़ Bright Star 2025 नाम से कई देश एक सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. इसी के लिए भारतीय सेना के जांबाज़ भी वहां पहुंचे हुए हैं. इस सैन्य अभ्यास के बीच वहां भारत और साइप्रस के पैराट्रूपर्स ने ऐतिहासिक गीज़ा पिरामिडों के ऊपर झंडों के साथ फ़्री-फ़ॉल जंप का प्रदर्शन किया.