भारतीय सेना ने लद्दाख में पर्वत प्रहार युद्धाभ्यास किया. इस युद्धाभ्यास के जरिये सेना ने पहाड़ी इलाकों मे युद्ध के लिए अपनी तैयारियों को परखा. पर्वत प्रहार नाम की ये एक्सरसाइज़ भारतीय सेना की वन स्ट्राइक कोर कर रही है. स्ट्राइक कोर का मतलब है कि अगर कहीं पर भी चीन या पाकिस्तान हरकत करता है तो सबसे पहले ये अंदर घुसके उसका सफाया करेंगे. पर्वत प्रहार 20 दिन चलने वाली भारतीय सेना की एक्सरसाइज है.
Around 50 thousand soldiers of Indian Army are taking part in Parvat Prahar Exercise in Ladakh. Watch this video to know more.