पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया, जिसमें जैश सरगना मसूद अजहर के परिजन भी शामिल हैं. इस कार्रवाई पर एक नागरिक ने कहा, "इस सिंदूर से ही अपनी श्रद्धांजलि और खुशी दोनों मना रहे हैं." वहीं, चारधाम यात्रा मौसम की चुनौतियों का सामना कर रही है और अमरनाथ यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं.