शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा पूरी होने वाली है, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किए. इस एक्सियोम मिशन के दौरान शुभांशु ने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लिया. इन प्रयोगों का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में खाद्य उत्पादन की संभावनाओं का पता लगाना था, जिसके तहत उन्होंने मेथी और मूंग के बीजों को उगाया. इसके अतिरिक्त, रक्त के नमूनों पर अध्ययन किया गया ताकि अंतरिक्ष में रक्त के ऊपर की ओर प्रवाह को रोका जा सके.