देश ही नहीं विदेश में भी भारतीय त्योहार की रौनक है. अमेरिका में करवा चौथ के त्योहार की चमक देखते ही बन रही है. भारतीय मूल की करीब 100 महिलाएं एक साथ जुटीं है और इस त्योहार को ये महिलाएं नए ढंग से मना रही हैं. अमेरिका के न्यू जर्सी में महिलाओं ने करवाचौथ से पहले मेहंदी नाइट का आयोजन किया.. व्रत से एक दिन पहले महिलाओं ने मेहंदी नाइट में डांस किया. मेहंदी लगावई और मनपंसद पकवान का स्वाद चखा.
Indian festivals are famous not only in the country but also abroad. The glow of the festival of Karva Chauth is becoming visible in America. About 100 women of Indian origin have come together and are celebrating this festival in a new way.