देश ही नहीं विदेशों में भी दिवाली की धूम है. विदेशों में भी भारतीय समुदाय के लोग जोर-शोर से दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर से जहां दीपावली उत्सव के तहत कई कार्यक्रम किए गए. यहां तक लोगों ने भारतीय खाना बनाना भी सीखा और एंजॉय भी किया.
People of the Indian community are celebrating Diwali with great enthusiasm. One such scene was seen from Trafalgar Square in London where many programs were organized as part of Diwali celebrations.