बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन ब्रिज पर एक साथ 5 ट्रेनें चलाकर भारतीय रेलवे ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे ने इसके लिए सोन नदी पर बने पुल पर एक साथ 5 ट्रेनों का सफल परिचालन किया. हालांकि इस पुल की क्षमता 6 ट्रेनों की है. भारतीय रेल के इतिहास में यह अपने आप में अनूठा है. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी 'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कोरिडोर' का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसी योजना के तहत डेहरी के सोन नदी पर बने रेल पुल पर एक साथ 5 ट्रेनों को एक साथ परिचालन कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है. 'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कोरिडोर पंजाब, यूपी, हरियाणा, बिहार और झारखंड से होकर गुजर रही है.
Indian Railways has created a unique record by running 5 trains simultaneously on Dehri on Son Bridge in Rohtas district of Bihar. For this, the Railways successfully operated 5 trains simultaneously on the bridge over the Son river.