रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 'रेल वन ऐप' लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग, ट्रेन का स्टेटस जानने, सफर के दौरान खाना ऑर्डर करने और शिकायत दर्ज कराने जैसी सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इस 'सुपर ऐप' को लॉन्च किया. यह ऐप ट्रेन की आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक करने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने की सुविधा भी देता है.