भारतीय अंतरिक्ष शास्त्री शुभांशु शुक्ला कल देर रात अमेरिका से स्वदेश लौटे. दिल्ली एअरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और इसरो प्रमुख वी नारायणी ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की. वैज्ञानिक छात्रों और बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगे और तालियां गूंजीं. एअरपोर्ट के बाहर भी उत्साह का माहौल था, जहाँ लोगों ने तिरंगा लेकर शुभांशु का स्वागत किया.