पाकिस्तान को तुर्की के समर्थन के बाद भारत में विरोध हो रहा है, जिसके तहत तुर्की के सामान, फल और पर्यटन का बहिष्कार किया जा रहा है. कई विश्वविद्यालयों ने तुर्की के साथ समझौता ज्ञापन रद्द कर दिए हैं और दिल्ली के आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने तुर्की के फल लेने से इनकार कर दिया है, वहीं चाणक्यपुरी में स्वदेशी जागरण मंच ने प्रदर्शन किया. एक व्यापारिक संगठन ने कहा, "जो भारत के खिलाफ़ खड़ा होगा, पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा होगा. भारत के कारोबारी कभी भी ऐसे देश का ना तो समर्थन करेंगे और ना उसके साथ कारोबार करेंगे"