इंदौर देश के स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछले आठ सालों से लगातार शीर्ष पर बना हुआ है. इंदौर में सफाई के इस जज्बे के पीछे जन भागीदारी है. गोगा नवमी के अवसर पर करीब 8000 सफाई कर्मी छुट्टी पर रहते हैं. इस दिन शहर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी आम लोगों और जनप्रतिनिधियों के हाथों में होती है. सोमवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और शहर के मेयर पुषमित्र भार्गव ने हाथों में झाड़ू थामी और सड़कों पर सफाई करने के लिए उतरे. मंत्री, मेयर के साथ पार्षद और स्थानीय निवासियों ने अपने-अपने इलाके में सफाई अभियान में हिस्सा लिया. एक मंत्री ने कहा कि हर दिन सफाईकर्मी शहर को साफ रखते हैं, ऐसे में आज उनकी छुट्टी पर ये आम लोगों और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बन जाती है कि वे अपने शहर को साफ रखें. उन्होंने कहा, "जन भागीदारी इंदौर की जनता के डीएनए में और इसीलिए इंदौर कोई सा भी अभियान लेता है उसमें सफल होता है" इंदौर शहर में साल भर अलग-अलग जुलूस और कार्यक्रम होते हैं, लेकिन जब भी कोई जलसा जुलूस होता है, सफाई मित्र पीछे-पीछे गलियों को साफ करते हुए निकलते हैं.