भारतीय नौसेना को गुरुग्राम में एक नया नेवल बेस मिल रहा है, जिसका नाम आईएनएस अरावली है. यह एक बेहद अहम और रणनीतिक केंद्र माना जा रहा है. आमतौर पर नेवल बेस समुद्र के किनारे होते हैं, लेकिन गुरुग्राम में इसका होना इसे खास बनाता है. यह भारतीय नौसेना का नर्व सेंटर है, जहाँ से संचार और सूचना युद्ध के लिए सभी आधुनिक इंस्टॉलेशन्स मौजूद रहेंगी.