भारतीय नौसेना की ताकत में बड़ा इजाफा हुआ है, कारवार नेवल बेस पर युद्धपोत INS Tamal को बेड़े में शामिल कर लिया गया है. रूस के यांतर शिपयार्ड में निर्मित यह युद्धपोत ब्रह्मोस जैसी खतरनाक एंटी-शिप मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है. वहीं, आज से रूस में भारत और रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास भी शुरू हो रहा है, जो 16 सितंबर तक चलेगा.