केरल की राजधानी कोच्चि में इंटरनेशनल कैलीग्राफी फेस्टिवल हुआ. देखने में सुन्दर शब्दों को लिखने की कला को कैलीग्राफी कहा जाता है. हिन्दी में इसे अक्षरांकन कहते हैं. कैलीग्राफी एक विजुअल आर्ट है और कैलीग्राफी लिखने वाले प्रोफेशनल आर्टिस्ट को कैलीग्राफर कहते हैं.
International Calligraphy Festival was held in Kochi, the capital of Kerala. The art of writing beautiful words is called calligraphy.