मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक परिवार और एक गिलहरी के बीच एक अद्भुत रिश्ता देखने को मिला है. आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुई एक नन्ही गिलहरी को अमन ने बचाया और अपने घर ले आए. उन्होंने उसकी देखभाल की और उसे दवा दी, जिसके बाद गिलहरी उनके परिवार का हिस्सा बन गई.