जगन्नाथ मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो हिंदू धर्म में विष्णु के एक रूप, भगवान जगन्नाथ को समर्पित है. यह भारत के पूर्वी तट पर स्थित ओडिशा राज्य के पुरी में स्थित है. श्री जगन्नाथ मंदिर हिन्दूओं का प्रसिद्ध मंदिर है, यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. जगन्नाथ शब्द का अर्थ जगत के स्वामी होता है. पुरी नगर श्री कृष्ण यानी जगन्नाथपुरी की पावन नगरी कहलाती है.
Jagannath Temple is a Hindu temple dedicated to Lord Jagannath, a form of Vishnu in Hinduism. It is located in Puri in the state of Odisha, located on the east coast of India. Shri Jagannath Temple is a famous temple of Hindus, this temple is dedicated to Lord Shri Krishna. The word Jagannath means lord of the world.