घाटी में केसर की फसल को बढ़ावा देने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने जीआई टैगिंग की शुरुआत की है. जिससे न केवल किसानों की आय में इजाफा होगा बल्कि कश्मीर के केसर को दुनिया में एक नई पहचान मिलेगी. इससे केसर के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा.
To give a boost to saffron production in Kashmir, J&K government launched new initiatives including the introduction of GI tagging.