जम्मू कश्मीर में पर्यटन एक बार फिर से गुलजार हो रहा है, जिससे स्थानीय कारोबारियों और सैलानियों दोनों के चेहरों पर खुशी है. श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहाँ लोग शिकारा की सवारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों के अनुसार, कश्मीर की मेहमाननवाजी और यहाँ के लोगों का सम्मानजनक व्यवहार दिल जीत लेने वाला है. कई सैलानियों ने इस अनुभव को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि यहाँ से जाने का मन नहीं कर रहा है.