श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व 16 तारीख को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस बार भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव है. मथुरा में मंदिरों और पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चौक-चौराहे, गलियां और प्रवेश द्वार रंगबिरंगी लाइटों से रोशन हैं. खूबसूरत रंगोली और पेंटिंग्स बनाई गई हैं. जन्माष्टमी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर को तीन ज़ोन और 17 सेक्टर्स में बांटा है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की तैयारी है. ट्रैफिक के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं और पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.