Jawahar Tunnel Renovation: जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक जवाहर सुरंग के बारे में आपने सुना जरूर होगा...कई सालों से सुरंग अपनी पूरी कैपेसिटी से काम नहीं कर पा रही थी. जिस वजह से बीआरओ यानि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने इस सुरंग का रेनोवेशन शुरू किया गया, जो काम अब पूरा हो गया है. अब जल्द ही यात्री इस सुरंग में फर्राटे भरते नजर आएंगे. कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाली इस सुरंग की बेहतरी से जहां पर्यटन सेवा यहां बढ़ावा मिलेगा....तो वहीं रोजगार के भी नए रास्ते खुलेंगे.