पूरे देश में गणपति उत्सव की तैयारी चल रही है. इसी बीच झांसी में बप्पा अनोखे अंदाज में पधारे हैं. भगवान गणेश की प्रतिमा को जबलपुर से झांसी ट्रेन के माध्यम से लाया गया. जबलपुर से महाकौशल एक्सप्रेस से जब प्रतिमा झांसी पहुंची, तो भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद भक्त ढोल-नगाड़ों के साथ डांस करते हुए प्रतिमा को पूजा पंडाल ले गए. यह मूर्ति शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार में स्थापित की जाती है. भक्त पिछले 35 वर्षों से बप्पा की प्रतिमा को जबलपुर से ही लाते हैं. एक भक्त ने बताया कि, 'ये विगत 35 वर्षों से हम लोग जो है जबलपुर से बनवा रहे हैं... क्योंकि जबलपुर कला की नगरी है, वहां पर हर घर में कला है और सुंदरता है, जो सुंदरता, भव्यता, दिव्यता जो वहाँ पर जो प्रदान की जाती है कारीगरों द्वारा' जबलपुर को कला की नगरी माना जाता है, जहां कारीगरों द्वारा प्रतिमाओं को भव्यता और दिव्यता प्रदान की जाती है.