बिहार में सियासी घमासान जारी है, जहां मुख्यमंत्री के बयान पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा. पहले नीतीश सदन में अभद्र बयान देकर विवादों में घिरे थे तो कल उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के खिलाफ तूतड़ाक भाषा का इस्तेमाल किया. अब मांझी दावा कर रहे हैं कि नीतीश का असामान्य व्यवहार इसलिए हो गया है क्योंकि उनको खाने में जहर दिया जा रहा है.
Earlier Nitish Kumar was embroiled in controversies by making indecent statements in the House, then yesterday he used blunt language against former Chief Minister Jitan Ram Manjhi. Now Manjhi is claiming that Nitish's abnormal behavior has happened because he is being given poison in his food.