आमतौर पर लोग पुलिस अधिकारियों से डरते हैं. लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे भी होते हैं जिन्हें लोगों का प्यार हासिल होता है. गुजरात के जूनागढ़ में नियुक्त SP रवि वासम तेजा शेट्टी ऐसे ही एक अधिकारी हैं. जूनागढ़ से उनका ट्रांसफर हुआ तो लोगों ने शानदार तरीके से अपने पसंदीदा अधिकारी को विदाई दी.
Generally people are afraid of police officers. But there are some police officers who get the love of the people. SP Ravi Vasam Teja Shetty appointed in Junagadh, Gujarat is one such officer. When he was transferred from Junagadh, people bid farewell to their favorite officer in a grand manner.