सावन का शुभारंभ 11 जुलाई से हो रहा है, लेकिन कांवड़ियों ने अपनी यात्रा सावन से पहले ही शुरू कर दी है. कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई यानी सावन शिवरात्रि तक चलेगी. इस बार 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. पिछले तीन साल के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में करीब 3.8 करोड़, साल 2023 में 3 करोड़ और साल 2024 में करीब 4.8 करोड़ कांवड़ियों ने यात्रा की थी. योगी सरकार ने कांवड़ियों के लिए यात्रा मार्ग पर विशेष इंतजाम किए हैं. उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों की सुरक्षा, खाने, बैठने और विश्राम को लेकर बैठकों का दौर जारी है.