पांच साल के लंबे अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा अगले महीने जून से फिर शुरू होने जा रही है. सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर स्थित नाथुला दर्रा मार्ग पर बुनियादी ढांचे का विकास लगभग पूरा हो गया है. यात्रियों के लिए बनाए जा रहे आराम केंद्रों की मरम्मत और भू-निर्माण अगले चार-पांच दिनों में पूरा होने की उम्मीद है. एक लेबर इंचार्ज ने कहा, "ये मानसरोवर यात्रा चालू हो रही है. अभी ये मैं चार-पांच दिन में इनको हैंडओवर दे दूंगा."