रामनगरी अयोध्या के कनक भवन में ज्येष्ठ माह में श्रीराम जानकी की फूलबंगला सेवा हो रही है, जिसमें भवन फूलों से सजा है. इस सेवा का उद्देश्य गर्मी में भगवान को शीतलता प्रदान करना है; जैसा कहा गया है, "यह फूल बंगला केवल श्री सीताराम जी की प्रसन्नता के लिए किया जाता है." कनक भवन, जो कैकेयी ने सीता को मुंह दिखाई में दिया था, श्रीराम और माता जानकी का निवास स्थान माना जाता है और श्रद्धालु यहाँ दर्शन हेतु आते हैं.