कानपुर में मार्च महीने में एक इंजीनियर विनीत दुबे की मौत के मामले में दो महीने बाद एफआईआर दर्ज हुई. मृतक के परिवार का आरोप है कि डॉक्टर अनुष्का तिवारी द्वारा गलत इंजेक्शन देने से इंजीनियर की मौत हुई और पहचान बदलकर इलाज किया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि कई दिनों तक पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में गुहार लगानी पड़ी. सीएम पोर्टल से आख्या मांगे जाने के बाद 9 मई को रावतपुर थाने में डॉक्टर अनुष्का तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.