उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुजारी कृष्ण बिहारी शुक्ला से ₹25,500 की ठगी हुई, जिसमें ठग ने खुद को सेना अधिकारी बता पहलगाम जा रही टुकड़ी हेतु पूजा के नाम पर खाता विवरण लिया. पुजारी कृष्ण बिहारी शुक्ला के अनुसार ठगों ने कहा, 'कार्ड नंबर डालिए... मेरा पिन कोड है... इसी से सेना का पैसा लेन देन होता है,' जिसके बाद उनके खाते से पैसे कट गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सरकार ने सेना के नाम पर ऐसे झांसों से बचने की अपील की है.