उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पुजारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठगों ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर और पहलगाम हमले का हवाला देकर पूजा करवाने के बहाने उनसे 25,500 ठग लिए. पुजारी कृष्ण बिहारी शुक्ला के अनुसार, ठगों ने वीडियो कॉल पर बात की और पैसे भेजने के नाम पर अकाउंट डिटेल्स लेकर खाता खाली कर दिया. सरकार ने भी सेना के नाम पर हो रही ऐसी ठगी से बचने की चेतावनी जारी की है और अनजान लोगों से बैंकिंग जानकारी साझा न करने की सलाह दी है.