सावन में कांवड़ यात्रा का उत्साह देश भर में है. लाखों भक्त गंगाजल लेकर भोलेनाथ के दरबार की ओर बढ़ रहे हैं. हर तरफ भगवा रंग और बोल बम की गूंज है. इस यात्रा में भक्तों पर फूलों की बारिश होती है. लाखों कावड़िए अपने आराध्य के अभिषेक के लिए हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं. देवघर, काशी, हरिद्वार हर जगह आस्था का मेला लगा है. हरिद्वार में हर की पौड़ी पर हजारों श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन हैं. इस यात्रा में एक से बढ़कर एक कांवड़ देखने को मिल रही है. इनमें बुलडोजर कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. फूलों से सजे बुलडोजर कांवड़ के अगले हिस्से पर त्रिशूलधारी भगवान शंकर की प्रतिमा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पोस्टर लगा है. इस कांवड़ को लेकर निकले भक्तों ने कहा कि वे बाबा के काम से प्रेरित होकर यह कांवड़ लेकर जा रहे हैं, जैसे बाबा ने यूपी में अच्छा माहौल कर दिया है और सारी चीजें बढ़िया कर दी हैं.