देश कारगिल विजय दिवस की छब्बीसवीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है. लद्दाख के द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल पर विजय दिवस समारोह की शानदार तैयारी चल रही है. इससे पहले वहां शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है. देश के कोने कोने से लोग यहां आकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख के इस रणक्षेत्र में पाकिस्तान को पराजित किया था. द्रास का कारगिल वॉर मेमोरियल भारतीय सेना के पराक्रम की याद दिलाता है. लेमोचन व्यूपॉइंट पर राष्ट्र की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. एक परिजन ने कहा, "ये तो मेरा नसीब है की मुझे उनकी बेटी पढ़के जन्म मिला है" कारगिल युद्ध भारतीय सेना के अदम्य पराक्रम का प्रतीक है और दुश्मन के लिए एक सबक है.