आज देश भर में कारगिल विजय दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. साल 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम किया था. दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने देश के नायकों को नमन किया. इस अवसर पर द्रास में सेना ने ड्रोन और रोबोट के साथ अपना पराक्रम दिखाया. वायुसेना ने भी कारगिल विजय दिवस पर युद्ध में वीरता और पराक्रम को दर्शाते हुए एक वीडियो जारी किया.